बांका, जून 15 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। सावन का पावन महीना दस्तक देने वाला है और महज 26 दिन बाद से सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की ओर श्रद्धालुओं का रेला चलने को तैयार है। बिहार के सुल्तानगंज से देवघर तक की 105 किमी लंबी पैदल कांवर यात्रा देशभर में प्रसिद्ध है। हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों कांवरिये इस धार्मिक यात्रा में शामिल होंगे। इनमें एक बड़ी संख्या ऐसे श्रद्धालुओं की होती है जो निजी वाहनों, बसों और अन्य साधनों से देवघर पहुंचते हैं। इन्हीं की सुविधा और यात्रा मार्ग का हिस्सा है कटोरिया बाजार, जो इन दिनों गंभीर ट्रैफिक संकट की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। कटोरिया बाजार बांका जिले का प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र है, जहां आम दिनों में भी ट्रैफिक जाम आम बात है। श्रावणी मेले में जब इस मार्ग से रोजाना हजारों गाड़ियां गुज...