देवघर, जुलाई 18 -- देवघर। बाबा वैद्यनाथ मंदिर में शुक्रवार को श्रावणी मेले के आठवें दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर समेत आसपास के क्षेत्रों में मेले की भीड़ उमड़ी है। मालूम हो कि राजकीय श्रावणी मेला-2025 के सातवें दिन गुरुवार को भी बड़ी संख्या में कांवरियों व श्रद्धालुओं ने कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामला की थी। श्रावणी मेले को लेकर बाबाधाम केसरियामय दिख रहा था। राजकीय श्रावणी मेला-2025 के सातवें दिन भी बाबा वैद्यनाथ पर 1.20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...