मधुबनी, जून 18 -- पंडौल। पंडौल प्रखंड के भवानीपुर स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों व मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक हुई। मंगलवार को मंदिर कमिटी कार्यालय में आगामी श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रावणी मेले के दौरान कुल 10 जगहों को चिन्हित कर वहां एक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं मंदिर कमेटी के पांच स्वयं सेवकों की तैनाती की जाएगी। स्वयं सेवकों की सूची मोबाइल नंबर के साथ मंदिर कमेटी उपलब्ध कराएगी। सकरी थाना द्वारा उन जगह पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। पंडौल ब्रह्मोत्तरा से उग्रनाथ महादेव मंदिर तक आने वाली मुख्य सड़क अत्यंत ही जर्जर एवं जल जमाव है। जिससे श्राव...