मुख्य संवाददाता, जुलाई 11 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर भागलपुर के सुल्तानगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि अगली बार से कांवरिया को सुल्तानगंज बाजार होकर नहीं जाना पड़ेगा। कच्ची कांवरिया सड़क गंगा घाट से सीधे देवघर तक जाएगी। इसके लिए बायपास सड़क बनेगी।डिप्टी सीएम ने कहा, हर साल करीब तीन करोड़ श्रद्धालु सुल्तानगंज आते हैं। सभी चाहते हैं कि सहूलियत हो, सड़क सुगम बने। इसलिए सरकार ने नया प्लान बनाया है। जो साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगुवानी पुल अब सुपर स्ट्रक्चर मॉडल पर बनेगा। 18 माह में काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे का उपहार भी मिला है। इससे सुल्तानगंज से कोलकाता तक पांच घंटे में सफर पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मुंगेर से मि...