भागलपुर, जून 9 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होने वाला है, लेकिन गंगा घाट, कच्ची कांवरिया पथ और अन्य मेला क्षेत्रों में तैयारियों का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। कांवरियों की संख्या साल भर बढ़ती रहती है, विशेषकर कच्ची कांवरिया पथ पर पैदल चलने वालों की तादाद में इजाफा हुआ है। मेला क्षेत्र में शौचालयों की मरम्मत, बंद चापाकलों को चालू करना, प्याऊ और स्नानघरों का रंग-रोगन, शौचालयों में सीट, कमोड और दरवाजे लगाने जैसे कार्य अभी तक नहीं हुए हैं। कच्ची कांवरिया पथ को भी सुदृढ़ नहीं किया गया है। मेला क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या भी बरकरार है। नमामि गंगे घाट, अजगैवीनाथ मंदिर घाट, स्टेशन रोड, अपर रोड और कच्ची कांवरिया पथ पर स्थानीय लोगों ने सरकारी जमीन पर दुकानें बना ली हैं, लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कोई पहल नहीं की है...