बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- श्रावणी मेला को लेकर नालंदा से विशेष ट्रेन चलाने की मांग शोधार्थी छात्रों ने सीएम व सांसद को पत्र भेज किया अनुरोध मेला को ले चलायी गयी 44 विशेष ट्रेन, नालंदा से एक भी नहीं शिवभक्तों में निराशा, ट्रेन पकड़ने के लिए जाना पड़ रहा बख्तियारपुर या गया बिहारशरीफ, निज संवाददात। नालंदा के शिवभक्तों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। शिवभक्तों ने श्रावणी मेला को लेकर नालंदा से विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है। शोधार्थी छात्रों ने सीएम नीतीश कुमार व सांसद कौशलेंद्र कुमार को पत्र भेज इसके लिए अनुरोध किया है। देवघर में लगने वाला श्रावणी मेला को बिहार के विभिन्न शहरों से 44 विशेष ट्रेन चलायी गयी है। इनमें से एक भी ट्रेन नालंदा से नहीं है। इससे शिवभक्तों में काफी निराशा है। रोजाना सैकड़ों शिवभक्तों को ट्रेन पकड़ने के लिए बख्तियारपुर या ग...