मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर गठित दो सदस्यीय टीम द्वारा सोमवार को कांवरिया पथ पर श्रावणी मेला की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति और पेयजल जैसी कई व्यवस्थाओं में कमियां पाई गईं। टीम के द्वारा सौंपे गए जांच प्रतिवेदन पर आयुक्त ने संबंधित विभाग के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट की और सभी कमियों को दूर करने एवं कार्यों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश मंगलवार को जिलाधिकारी को दिया। निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय कमरांय स्थल पर पीएचईडी द्वारा संचालित शौचालय, स्नानागार और पेयजल व्यवस्था की जांच की गई, जहां साफ-सफाई एवं विद्युत कनेक्शन की कमी पाई गई। वहीं, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने मेला शुरू होने से एक दिन पूर्व बिजली कनेक्शन जोड...