मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेले के मद्देनजर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कांवरियों की सुविधा के लिए की गई तैयारी की शनिवार को एरिया मैनेजर रविशंकर महतो ने समीक्षा की। इस दौरान ट्रेनों के प्लेटफॉर्म को अचानक नहीं बदले जाने को लेकर एसओपी जारी किया गया। निर्णय लिया गया कि भीड़भाड़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेल अधिकारियों के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी की टीमें मिलकर काम करेंगी। क्यूआरटी असामाजिक तत्वों की पहचान करेगी। जंक्शन और ट्रेनों में सादे लिबास में पुलिस बल तैनाती होंगे। इसके अतिरिक्त, अनाउंसमेंट सिस्टम को दुरुस्त रखने और यात्रियों को समय पर सही जानकारी उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। बैठक में स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार, डीसीआई नीरज कुमार पांडेय और जीआरपी प्रभार...