बेगुसराय, जुलाई 14 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। श्रावणी मेला के प्रथम सोमवारी के मौके पर सोमवार को आदि कुंभस्थली सिमरिया धाम बोलबम व हर-हर गंगे की जयकारे से गूंज उठा। रविवार की दोपहर बाद से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं ने सिमरिया गंगानदी में डुबकी लगा गंगाजल भर गढ़पुरा के बाबा हरिगिरि धाम के लिए रवाना होने के बाद सोमवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सिमरिया गंगानदी में स्नान के बाद बाबा हरिगिरि धाम के अलावे, अशोक धाम, विद्यापति धाम, कुशेश्वर स्थान व सिंघेश्वर स्थान समेत विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए। इधर, सावन माह के प्रथम सोमवारी के अवसर पर सिमरिया गंगानदी से जल भरने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर सिमरिया गंगातट से लेकर एनएच 31 सड़क पर जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था। सिमरिया घाट बिंदटोली गांव निवासी आनंद...