रांची, जनवरी 14 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के भवानी कॉलोनी निवासी प्रकाश कुमार पवन के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़ित ने टाटीसिलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित प्रकाश ने बताया कि पिता की मृत्यु होने के कारण वे पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा गए हुए थे। 13 जनवरी की रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ दिया। पड़ोसियों द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद जब वे गांव से टाटीसिलवे पहुंचे तो देखा कि घर के सभी ताले टूटे पड़े थे। चोरों ने लॉकर तोड़कर लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, 50 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली है। पीड़ित की सूचना पर टाटीसिलवे पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।...