लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- स्थानीय चीनी मिल की संघर्ष समिति ने कारखाना प्रबंधक को ज्ञापन देकर 9 जुलाई को मिल गेट पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। संघर्ष समिति ने कारखाना प्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि केन्द्रीय श्रम संगठनों और प्रादेशिक श्रम संगठनों के आवाहन पर केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा श्रम विरोधी कानूनों को लागू करने के विरोध में 09 जुलाई को चीनी मिल के सदर गेट पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में मजदूर यूनियन शुगर फैक्ट्री के दामोदर नाथ तिवारी, भारतीय चीनी मिल मजदूर संघ हरिशंकर कश्यप, गन्ना मजदूर संघ के शैलेंद्र शाह,भारतीय मजदूर संघ बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल के जाकिर अली शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...