बस्ती, जनवरी 22 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने विक्रमजोत में छापेमारी की। बालश्रम किशोर कल्याण अधिनियम के तहत सात प्रतिष्ठानों की जांच किया। वहां काम कर रहे आठ बच्चों को रेस्क्यू कराया। टीम की कार्रवाई के दौरान कस्बे व बाजार में हड़कंप मचा रहा। जिला श्रम अधिकारी नागेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने परसरामपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर व जीतीपुर में छह तथा कप्तानगंज थानाक्षेत्र के वायरलेस चौराहे पर एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर जांच की। वहां पर आठ किशोर काम करते हुए मिले, उन्हें रेस्क्यू कराया। उन्होंने बताया कि परसरामपुर के सिकंदरपुर बाजार में गैरकानूनी ढंग से काम करने वाले किशोरों को रेस्क्यू किया गया है। सेवायोजक के विरूद्ध नियमानुसार नोटिस दिया गया है। टीम में एएसटीओ ज्वाला प्रसाद मिश्रा,...