मुंगेर, दिसम्बर 21 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को श्रम अधीक्षक कार्यालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने किया। जनता दरबार में मजदूरी भुगतान के लिये कुल पांच श्रमिकों का मामला आया। जिसकी सुनवाई करते हुए अगले तारीख में सभी मामले का निष्पादन करने का श्रमिकों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग एवं प्रवासी कल्याण विभाग हर हमेशा श्रमिकों के लिए तत्पर है। प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार ने कहा कि किसी भी श्रमिक को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी समस्या रख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...