रुद्रपुर, जुलाई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को श्रमिक संयुक्त मोर्चा ने गल्ला मंडी में धरना और विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के ओर से लागू की जा रही चार नई श्रम संहिताओं को मजदूर विरोधी बताते हुए उन्हें तुरंत वापस लेने की मांग की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान बिना संसद में बहस किए 44 पुराने श्रम कानूनों को खत्म कर चार नई श्रम संहिताएं बना दीं, जो मजदूरों को उनके कानूनी अधिकारों से वंचित कर देंगी। उन्होंने कहा कि यदि यह संहिताएं लागू होती हैं तो श्रमिकों का शोषण और उत्पीड़न बढ़ेगा और काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 किए जा सकेंगे। आरोप लगाया कि सरकार देश की संपत्तियों और सेवाओं को लगातार निजी हाथों में सौंप रही है, जिसका ताजा उदाहरण सरकारी स्कूलों को क्लस्टर स्कू...