रामपुर, जुलाई 9 -- श्रमिक बस्ती के 19 मकानों के आगे हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ ही नोटिस का जबाव देने का आज आखिरी दिन है। विभाग ने लोगों को नोटिस जारी कर स्वंय अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया है। शहर के ज्वालानगर से लेकर आगापुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। चौड़ीकरण की जद में आ रही श्रम विभाग की जमीन पर 19 मकानों के लोगों ने अपने घरों के सामने खाली पड़ी श्रम विभाग की भूमी पर कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है। श्रम विभाग ने कब्जेदारों को तीन दिन के भीतर जबाव दाखिल करने का नोटिस दिया था। साथ ही कहा कि जितने भी कब्जेदार हैं वे स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें अन्यथा विभाग की और से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सहायक श्रमायुक्त राजकुमार ने बताया कि श्रम विभाग की जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण हटाने और जबाव देने का आज आखिरी दिन है। ...