पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस-सह- ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरुवार को संयुक्त श्रम भवन बियाडा कैम्पस मरंगा में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डीएम अंशुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रथ को गहन प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया। मौके पर डीएम ने नागरिकों से अपील किया यदि 14 वर्ष से कम उम्र वाले बाल श्रमिक कहीं कार्य करते हुए दिखें तो तुरंत हेल्प लाईन न0-9471229133 पर तस्वीर एवं पता सहित सूचित करें अथवा टॉल फ्री न0-1098 पर शिकायत करें। मौके पर श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान, विधिक प्राधिकार के सचिव, विधिक प्राधिकार के नामित वकील एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे। -छात्र-छात्राओं को दिया प्रशस्ति पत्र: -बाल श्रम निषेध से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान...