सीतामढ़ी, दिसम्बर 25 -- पिपराही। प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बुधवार को भी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर लगाया गया। अभियान के छठे दिन लोगों ने श्रमिक कार्ड निर्माण के लिए आवेदन दिया। विभिन्न पंचायतों में प्रखंड स्तर के अधिकारियों ने जाकर शिविर का जायजा लिया। कमरौली पंचायत के मुखिया आलोक कुमार ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के 32 लोगों ने श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन जमा किया है। वहीं मेसौढा पंचायत के मुखिया तेजनारायण साह ने बताया कि श्रमिक कार्ड निर्माण के लिए 42 लोगों ने आवेदन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...