हापुड़, दिसम्बर 26 -- पिलखुवा। गुरुवार को एंजेल इंटरनेशनल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान राष्ट्रवादी नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने अटल जी के व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित भाषण, कविता पाठ एवं विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने उनके आदर्शों, राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों और सादगीपूर्ण जीवन शैली पर प्रकाश डाला। छात्रों ने अपने विचारों के माध्यम से अटल जी को एक प्रेरणास्रोत बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हिमानी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी न...