बक्सर, जनवरी 23 -- डुमरांव। स्थानीय शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, भक्ति व उल्लास के साथ हुई। सुबह से ही पूजा पंडालों और मंदिरों में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, मोहल्लों, स्कूलों, कोचिंग संस्थानों व शिक्षण परिसरों में आकर्षक ढंग से सजाए गए पूजा पंडालों में मां सरस्वती की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। सुबह होते ही आचार्य पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान शंखनाद, घंटा-घड़ियाल और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के चरणों में कलम, किताब और कॉपी रखकर विद्या, बुद्धि व सफलता का आशीर्वाद मांगा। छात्र-छात्राओं में पूजा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल...