बेगुसराय, जनवरी 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजनोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थानों एवं सार्वजनिक पूजा पंडालों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही श्रद्धालुओं, विशेषकर छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ पूजा पंडालों में देखी गई। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि, विवेक और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद मांगा। पूजनोत्सव के अवसर पर विद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने भजन, श्लोक पाठ, कविता व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिक्षकों और बुद्धिजीवियों ने मां सरस्वती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कह...