देहरादून, जनवरी 14 -- सिख समाज ने श्रद्धा पूर्वक माघि महीने की संग्रांद मनाई। गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार और श्री गुरूद्धारा साहिब डाकरा बाजार गढ़ी कैंट में साहिबे कमाल सरबंस दानी श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के परोपकारी जीवन को याद करते हुए मकर संक्रांति पर्व पर कीर्तन दीवान सजाया गया। आढ़त बाजार गुरुद्वारे में प्रात: नितनेम के पश्चात हजूरी रागी नरेन्द्र सिंह ने आसा दी वार का शब्द सतगुरु होइ दयालु त सरधा पुरिए.. का गायन किया। सेवक परिवार के द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गए। हेड ग्रंथी शमशेर सिंह ने कहा कि माघि महीने जो लोग रोजाना गुरु की संगत करते हैं, उन्हें तीर्थ के स्नान का फल मिलता है। संगत करने वाले ही प्रभु का जपते और जपाते हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरुद्वारा साहिब जी के हजूरी रागी जत्थे के सोहन सिंह ने 'पूता ...