अमरोहा, नवम्बर 1 -- तिगरी गंगा मेले की ओर श्रद्धालुओं का रेला लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को तड़के ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। मेला स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। सभी चौकियों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। एक चौकी पर एक दरोगा और पांच सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बार तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। हर वर्ष देवोत्थान एकादशी के बाद श्रद्धालु तिगरी गंगा मेला पहुंचते हैं, लेकिन इस बार देवोत्थान से सात दिन पहले ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। प्रशासन के अनुसार शुक्रवार शाम तक छह लाख से अधिक श्रद्धालु तिगरी गंगा मेला पहुंच चुके हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी चौकी प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया...