हापुड़, दिसम्बर 26 -- पिलखुवा। धौलाना रोड स्थित एंजेल इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस दौरान स्कूल में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र और शिक्षकों ने अटल के जीवन, व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान को याद किया। प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमानी शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक महान राजनेता थे, बल्कि वह एक संवेदनशील कवि और दूरदर्शी नेता भी थे। उनके विचार आज के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि अटल का जीवन हमें राष्ट्रसेवा, ईमानदारी और समर्पण की सीख देता है। ऐसे आयोजनों से छात्रों में देशभक्ति की भावना मजबूत होती है। इस मौके पर सौरभ गुप्ता, आयुषी गुप्ता समेत शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...