औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों और मशीनरी उद्योगों में पूजा-अर्चना कर लोगों ने धूमधाम से त्योहार मनाया। संगम आईटीआई संस्थान, विश्वकर्मा इंजीनियरिंग संस्थान और विद्युत आपूर्ति सबडिवीजन सहित कई औद्योगिक प्रांगणों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। पूजा के बाद प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण माहौल में तालाबों और नदियों में विसर्जन किया गया। अजय शर्मा ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा ने मानव कल्याण के लिए संरचनात्मक और रचनात्मक कार्यों का विकास किया था। उनके योगदान से ही आज बड़े-बड़े उद्योग, कल-कारखाने, वाहन और भवन मानव की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...