संभल, दिसम्बर 25 -- शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी चर्च सभागार में गुरुवार को क्रिसमस डे के पावन अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान चर्च परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और वातावरण भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम की अगुवाई पादरी केपी सिंह ने की। प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए पादरी केपी सिंह ने ईसा मसीह के जीवन, उनके उपदेशों और मानवता के प्रति उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने प्रेम, क्षमा, शांति और सेवा का मार्ग दिखाया है, जिसे अपनाकर समाज में भाईचारा और सौहार्द स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से ईमानदारी, सच्चाई और आपसी प्रेम के साथ जीवन जीने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रार्थनाएँ की गईं और भजन-कीर्तन के माध्यम से प्रभु यीशु का स्मरण किया गया। प्रार्थना सभा में बच्चों, महिलाओं औ...