रुडकी, जनवरी 23 -- शिक्षा नगरी रुड़की में शुक्रवार को वसंत पंचमी का त्योहार पारंपरिक श्रद्धा, हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। ऋतुराज वसंत के आगमन पर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, मंदिरों और सामाजिक संगठनों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने पीले वस्त्र धारण कर माता सरस्वती को पीले पुष्प, बूंदी के लड्डू और केसरिया चावल अर्पित किए। विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए 'विद्यारंभ' संस्कार आयोजित किए गए, जिसमें उन्हें पहली बार अक्षर ज्ञान कराया गया। आईआईटी रुड़की सहित स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ, जहां विद्यार्थियों ने नृत्य और गीतों के माध्यम से वसंत का स्वागत किया। शिक्षकों ने छात्रों को इस पर्व के ऐतिहासिक और आ...