भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को व्रतियों ने खरना पूजा की परंपरा निभाई। चार दिवसीय यह कठिन व्रत पूरे विधि-विधान, श्रद्धा और शुद्धता के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को व्रतियों ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर शाम में आम की लकड़ी से बने नए चूल्हे पर गुड़-चावल की खीर का प्रसाद तैयार किया। प्रसाद को भगवान सूर्यदेव को अर्पित करने के बाद व्रतियों ने उसे ग्रहण की। परंपरा के अनुसार व्रतियों ने खरना का प्रसाद एकांत कमरे में ग्रहण किया, ताकि व्रत की पवित्रता और शुद्धता बनी रहे। इसके बाद प्रसाद का वितरण परिजनों और पड़ोसियों के बीच किया गया। छठ व्रती इशाकचक शिवपुरी कॉलोनी की लक्ष्मी देवी, अलीगंज कटघर की साधना देवी, मुंदीचक की सुषमा देवी व रेखा सिंह, आदमपुर की निशा प्रसाद,...