गोपालगंज, जनवरी 13 -- थावे। एक संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर में मंगलवार को बरौली थाना क्षेत्र के रुपन छाप गांव निवासी बलराम सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा को चांदी का हार, एक जोड़ा टप्स तथा बिछिया अर्पित किया। मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के दौरान प्रधान पुजारी संजय पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा संपन्न कराई और मां दुर्गा को आभूषण समर्पित कराए। पूजा के दौरान श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन नजर आए। इस अवसर पर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक अमरेंद्र दुबे सहित मंदिर के अन्य पुजारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...