हरिद्वार, मई 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज एक प्रख्यात आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थान है, जो युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और माताजी भगवती देवी शर्मा की ओर से स्थापित किया गया था। यह संस्थान गायत्री साधना, संस्कार, प्रशिक्षण शिविर एवं व्यक्तित्व परिष्कार जैसे कार्यों के लिए देश-विदेश में श्रद्धा का केंद्र है। प्रतिवर्ष लाखों साधक यहां निःशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाने आते हैं। हाल ही में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शांतिकुंज गायत्री परिवार के नाम पर फर्जी वेबसाइटें बनाकर लोगों को ठगा जा रहा है। इन वेबसाइटों पर शांतिकुंज के संस्थापकद्वय की समाधि स्थल की तस्वीरें लगाई जाती हैं और एसी रूम व अन्य विशेष सुविधाओं के नाम पर लोगों से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से पैसे वसूले जा रहे हैं।जब श्रद्धालु शांतिकुज पहुँचते ह...