संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर पावन नदियों में श्रद्धालुओं ने स्नान दान किया। खिचड़ी का दान किया। वहीं तामेश्वरनाथ व संत कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर में खिचड़ी चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने परिवार में सुख शांति की प्रर्थना की। यह सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा। कबीरचौरा में लगे खिचड़ी मेले में उमड़ी भीड़ को देख दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान दुकानों व झूलों पर लम्बी कतार लगी रही। मकर संक्राति के अवसर पर पावन सरयू व राप्ती नदी के घाटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्नान दान कर पुण्यार्जन किया। काफी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज भी रवाना हुए। वहीं तामेश्वरनाथ व मगहर में संत कबीर की निर्वाण स्थली पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और आस्था की खिचड़ी चढ़ाई। मगहर में मेला लगा रहा...