रांची, जनवरी 14 -- सोनाहातू/राहे, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को सोनाहातू और राहे के हजारों श्रद्धालुओं ने स्वर्णरेखा नदी, कोकरो नदी और राढ़ू नदी में मकर स्नान किया। सुबह से ही लोग विभिन्न नदी घाटों पर जुटने लगे थे। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा-अर्चना की और गुड़, तिल और चावल का दान किया। मान्यता है कि आज के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है, इसीलिए मकर संक्रांति मनाई जाती है। इस दिन गुड़, तिल और चावल का दान अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस त्योहार को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। सबसे अधिक भीड़ सोनाहातू प्रखंड के पांडूडीह गांव के पास स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्थित पावन सतीघाट पर देखी गई, जहां हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। सतीघाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजन किया। ज्ञात हो कि सतीघाट स्थ...