मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मुजफ्फरनगर। चरथावल मोड़ स्थित सिद्धपीठ श्री शनिधाम मंदिर प्रांगण में वट अमावस्या एवं शनि जयंती का समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। सुंदरकांड महायज्ञ व पंचाभिषेक कर महाआरती की तथा भंडारा आयोजित किया गया। स्थानीय सिद्धपीठ श्री शनि धाम मंदिर पर वट अमावस्या व शनि जयंती पर प्रात: श्री सुंदरकांड महायज्ञ का पाठ प्रेम प्रकाश अरोरा व उनकी टीम मानव कल्याण परिषद द्वारा किया गया। इस महायज्ञ के यजमान के रूप में सपरिवार राहुल अग्रवाल रहे। इसके बाद 31 यजमानों द्वारा भगवान शनि देव का घी, नील, दूध, दही, बुरे से अभिषेक कर उनका अभिनंदन किया तथा महा आरती संपन्न हुई। वट अमावस्या व शनि जयंती के अवसर पर पूरे मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। समस्त पूजन पाठ में धार्मिक अनुष्ठान पंडित केशवानंद, पंडित संजय कुमार मिश्रा, पंडित संतोष मिश्रा,...