हापुड़, सितम्बर 28 -- नगर के श्रीहरिहर चंडी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं ने मां कात्यानी की पूजा अर्चना की। मां के जयकारों से पूरा परिसर में गूंज उठा। इसके बाद यजमान ने मां का श्रृंगार कर हवन किया। अध्यक्ष अखिलेश मित्तल ने कहा कि प्रतिदिन सुबह और शाम मां की भव्य आरती की जाती है। मां से जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना मांगता है मां उसकी सभी मनोकामना पूरी करती है। इस मौके पर केशव शर्मा, राहुल मित्तल, फतेहचंद सक्सेना, बृजेश शर्मा समेत श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...