पीलीभीत, जनवरी 16 -- पूरनपुर। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर धनाराघाट पर श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब दूसरे दिन भी उमड़ता रहा। शारदा नदी के पावन तट पर तड़के से ही श्रद्धालुओं ने पहुंचकर विधि-विधान से स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और दान-पुण्य किया। शहर में देवहा, माधोटांडा में गोमती और हजारा में शारदा नदी तट पर स्नान ध्यान और दान किया गया। शारदा नदी के धनाराघाट पर बने अस्थायी घाटों और बैरिकेडिंग के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। पुलिस और होमगार्ड के जवान लगातार निगरानी करते रहे। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए अलग स्नान व्यवस्था भी की गई थी, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। घाट पर लगे रामनगरिया मेले में भी दिनभर रौनक बनी रही। पू...