मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली के गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा एंव शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को टूटी सड़क और पथरीली डगर से होकर गुजरना पड रहा है। हर शनिवार को बडी संख्या में श्रद्धालु श्रीमहाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर जाते है। टूटी सड़क को बनाने के लिए श्रद्धालुओं ने डीएम उमेश मिश्रा को ज्ञापन देते हुए बनवाने की मांग की है। डीएम ने एक माह के अंदर सड़क बनावाने का आश्वासन दिया है। गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा एंव शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर में श्रद्धालु शहर के शाहबुद्दीनपुर रोड से होते हुए जाते है। शाहबुद्दीनपुर रोड और मीमलाना गांव के समीप स्थित काली नदी पुल के बाद पूरी सड़क टूटी हुई है। सड़क में काफी गहरे गड्ढे बने हुए है। हर शनिवार को श्रद्...