गया, जनवरी 3 -- बोधगया में तेरगर मोनेस्ट्री के समीप पवेलियन में चल रहा 40वां इंटरनेशनल काग्यू मोनलम पूजा समारोह शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हो गया। पूजा के अंतिम दिन सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और मंत्री सोनम लामा विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे और अनुष्ठान में शामिल होकर धर्मगुरु गौशिर ग्ल्यशप रिंपोछे से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री 11 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ दो दिवसीय दौरे पर बोधगया आए हुए थे। अंतिम दिन के पूजा की शुरुआत अमितायुस बुद्ध के दीर्घायु अभिषेक अनुष्ठान से हुई। आचार्य नोरबू पासंग ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं को रेड क्रोन शिरोमणि में सुशोभित लाल रत्न मुकुट का दुर्लभ दर्शन कराया गया। काग्यू मोनलम पूजा में इस मुकुट का विशेष आध्यात्मिक महत्व माना जाता है। धर्मगुरु गौशिर ग्ल्यशप रिंपोछे ने सभी श्रद्धाल...