अयोध्या, जुलाई 13 -- अयोध्या, संवाददाता। सावन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या का निरीक्षण किया। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओ के स्वागत के लिए शासन द्वारा जो व्यवस्था होगी, वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण के उपरान्त लाखों की संख्या में तीर्थयात्रियों का आगमन हो रहा है। सावन माह में इसका बड़ा महत्व है। अयोध्या में सावन झूला का मेला लगता है। यहां से जल भरकर श्रद्धालु विभिन्न शिव मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए जाते है। यहां की व्यवस्था ठीक हो, इसके लिए जिला प्रशासन को कहा गया है। सम्भावित व्यवस्था कैसी अच्छी की जा सकती है। उसका वह ध्यान रख रहे है। कांवड़ यात्रा में नेम प्लेट लगाए जाने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा...