मुंगेर, जून 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अपने पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन शुक्रवार को मुंगेर के नये जिलाधिकारी (डीएम) अरविंद कुमार वर्मा ने श्रावणी मेला- 2025 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपने मातहत कर्मियों के साथ पहली बैठक की। बैठक में डीएम ने मेला की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को मुंगेर जिले में पड़ने वाले 26 किलोमीटर के कांवरिया पथ की तैयारी युद्धस्तर पर प्रारंभ करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने कांवरियों की सुविधा हेतु कच्ची सड़कों पर बालू बिछाने और नियमित जल छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने ...