चित्रकूट, जनवरी 11 -- चित्रकूट/बरगढ़। माघ मेला को देखते हुए एडीजी प्रयागराज जोन ज्योति नारायन ने बरगढ़ थाना क्षेत्र में बनाए गए होल्डिंग एरिया के साथ ही चेक पोस्ट में व्यवस्थाएं देखी। धनुष चौराहा कर्वी में यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए रूट डायवर्जन की जानकारी ली। निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और यातायात व्यवस्था को सही रखना जरुरी है। प्रयागराज में चल रहे माघ मेला में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का पहुंचना होता है। काफी श्रद्धालु धर्मनगरी चित्रकूट भी आते है। इसके साथ ही धर्मनगरी से होकर भी प्रयागराज संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। रविवार को एडीजी ने डीआईजी बांदा राजेश एस व एएसपी सत्यपाल सिंह के साथ बरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित होल्डिंग एरिया यूपी सीडा, पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में व्यवस्थाएं देखी। कहा कि...