रिषिकेष, जनवरी 14 -- मक्रर सक्रांति पर्व पर बुधवार को ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की भीड़ से यातायात बेपटरी हो गया। मुख्य मार्ग और आंतरिक मार्गों पर खिचड़ी का भी वितरण किया, जिससे नगर क्षेत्र में ट्रैफिक की व्यवस्था चरमरा गई। जयराम चौक से चंद्रभागा तिराहे तक दिनभर जाम में वाहन रेंगते रहे, जबकि हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर भी वाहन रेंग-रेंगकर गुजरे। बुधवार को सुबह से ही शहर में ट्रैफिक बेपटरी होना शुरू हो गया था। पूर्वान्ह करीब 11 बजे बाद श्रद्धालु की भीड़ बढ़ने के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया, जिसके चलते मुख्य मार्ग पर जयराम चौक से चंद्रभागा पुल तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। इसी पैच से त्रिवेणीघाट जाने वाली सड़कों पर भी पैदल जा रहे श्रद्धालुओं का काफी दबाव नजर आया। शाम करीब चार बजे नगर क्षेत्र में...