बरेली, जनवरी 14 -- हाफिजगंज। बमनपुरी गांव में 40 दिनों तक सुंदरकांड पाठ के बाद बुधवार को भक्तों का जत्था पैदल बालाजी दरबार मेहंदीपुर रवाना हो गया। बमनपुरी गांव में पिछले 25 सालों से महंत सूरजपाल शर्मा मेहंदीपुर राजस्थान बालाजी मंदिर से अखंड ज्योति लेकर आते हैं। इसके बाद भक्त 40 दिन व्रत रखकर हर दिन सुंदरकांड एवं चालीसा का पाठ करते हैं। मंगलवार को सुंदरकांड पाठ के समापन के बाद बुधवार को भक्तों का जत्था पैदल राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी दरबार रवाना हुआ। जत्थे का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। इसमें महंत सूरजपाल मिश्रा, विपिन मिश्रा, राकेश शर्मा, डॉ. प्रसाद गंगवार, डॉ. जितेंद्र गंगवार, विजयपाल मौर्य, इंद्रपाल गंगवार, अनुज पांडेय, राजेंद्र गंगवार, नन्हेंलाल गंगवार, हरपाल गंगवार,अशोक कुमार शर्मा, महेश चंद्र शर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...