देवघर, जनवरी 24 -- सारवां। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की पूजा श्रद्धापूर्वक धूमधाम से की गई। गांव के टोले में भी स्थानीय युवकों द्वारा मूर्ति स्थापित कर पूजा-पाठ की गई। नलिनी पत्रिका उच्च विद्यालय बंदाजोरी में प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, कस्तुरबा विद्यालय में वार्डेन स्वाती देवी, बाबा हंसदेव मिशन विद्यालय में प्राचार्य अतनु कुमार चक्रवर्ती, मॉडर्न नेशनल एकेडमिक बैजनाथपुर, संत जेयलो विद्यालय सारवां में डायरेक्टर अजय कुमार सिंह की देखरेख में मूर्ति स्थापित कर देवी सरस्वती की पूजा श्रद्धापूर्वक की गई। बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा कस्तूरबा विद्यालय सहित अन्य विद्यालय जाकर वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं से मिलकर ...