हरिद्वार, सितम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। निरंजनी अखाड़े में शनिवार को मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मनसा देवी मंदिर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सैकड़ों संतों ने हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मशांति की कामना भी की। इस दौरान जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि किसी भी तीर्थ स्थल पर श्रद्धालु जब जाएं तो धैर्य और संयम बनाए रखें। इससे भगवान के दर्शन पूजन तो होंगे ही, साथ ही किसी भी प्रकार की भगदड़ भी नहीं होगी। मनसा देवी मंदिर में हुआ हादसा जल्दबाजी और अफवाहों पर विश्वास करने के कारण ही हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...