जामताड़ा, जनवरी 11 -- श्रद्धा, संकल्प और सेवा के भाव से मनाया गया दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलन के प्रणेता, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक और गरीब-गुरबों की आवाज़ रहे दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की 82वीं जयंती श्रद्धा, संकल्प और सेवा के भाव से मनाया गया। इस अवसर पर जामताड़ा के पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु भैया की धर्मपत्नी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री चमेली देवी के नेतृत्व में गुरु जी के विचारों और संघर्षों को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दुमका रोड स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरु जी के संघर्षपूर्ण जीवन, आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए उनके बलिदान औ...