रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ कैंट क्षेत्र में ख्रीस्त जन्मोत्सव क्रिसमस को गहरी श्रद्धा, आस्था और आध्यात्मिक उल्लास के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक स्थित संत मेरी चर्च, मेन रोड स्थित सीएनआई चर्च और बिजुलिया स्थित एजी चर्च में विशेष प्रार्थना सभाओं, मिस्सा पूजा, गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। गुरुवार की सुबह ब्लॉक स्थित संत मेरी चर्च में क्रिसमस का मुख्य आयोजन संपन्न हुआ। पल्ली पुरोहित फादर जॉर्ज चिहाड़ी और अतिथि फादर जोश चिटाडी के संयुक्त नेतृत्व में पवित्र मिस्सा पूजा कराई गई। इस दौरान पल्ली पुरोहित ने प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर चरनी में विराजमान शिशु यीशु सहित सभी धार्मिक प्रतिमाओं पर पवित्र जल छिड़ककर विधिवत अभिषेक किया। अपने संदेश में ...