गढ़वा, जनवरी 23 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड में विद्या की देवी मां शारदे की आराधना का पर्व सरस्वती पूजा श्रद्धा, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विधिवत पूजा-अर्चना कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। पूजा को लेकर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला। चाणक्य पब्लिक स्कूल, उच्च विद्यालय झगड़ाखाड़, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल, शांति निकेतन, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गईं। सुबह से ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई। पुजारियों द्वारा विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई गई। विद्यार्थियों ने कलम, किताब और वाद्य यंत्रों को मां के चरणों में अर्पित कर विद्या,...