घाटशिला, अगस्त 27 -- मुसाबनी। प्रखंड के मारवाड़ी समाज से जुड़े संगठन श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने मंगलवार को झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उन्हें नमन किया। इस अवसर पर श्याम मित्र मंडल के दीपक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल उर्फ पप्पू अग्रवाल, विकास गोयल, शंभू अग्रवाल, कानू अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल ने उनके पुत्र सोमेश सोरेन से मुलाकात किया एवं इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि आपके पिता और हमारे रामदास दादा से समाज का काफी पुराना संबंध था, उन्होंने हमेशा समाज को हर प्रकार से सहयोग किया और हम सब भी हमेशा उनके साथ जुड़े रहे। उनके जाने का दुख मारवाड़ी समाज को भी है। इस अवसर पर श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने उनके पुत्र सोमेश सोरेन को अस्वस्थ किया कि जिस तरह...