कोडरमा, जुलाई 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्याम महिला मंडल के तत्वावधान में एकादशी को लेकर 40 वां निशान यात्रा झुमरी तिलैया के झंडा चौक के समीप दुर्गा मंदिर से निकाली गई। इसके पूर्व निशान की पूजा अर्चना की गई। इसमें यजमान के रूप में ज्योति शेखावत शामिल हुई। पूजा अर्चना पंडित जीवकांत झा ने करायी। निशान यात्रा के आगे एक वाहन में बाबा श्याम का दरबार सजाया गया था। इसमें शामिल श्रद्धालु भक्त अपने हाथों में निशान लेकर झंडा चौक, स्टेशन रोड, अड्डी बंगला होते हुए श्याम मंदिर पोद्दार निवास पहुंच कर बाबा श्याम को निशान अर्पण किया। इस दौरान श्याम प्रेमी के द्वारा कभी राम बनकर कभी श्याम बनकर चले आना प्रभु जी ..... जैसे भजन से शहर गुंजायमान होता रहा। निशान यात्रा में पिंकी खेतान, सुमन सर्राफ, अंजना केडिया, कुसुम चौधरी, सारिका केडिया, मुली शर्मा, प...