फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर के आदर्श नगर में श्याम मंदिर वाली गली व आसपास के क्षेत्र में सीवर जाम की समस्या के चलते सैकड़ों परिवार पिछले काफी समय से काफी परेशान है। आलम यह है कि जगह-जगह गंदा पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी होती है। लोगों का अपने-अपने घरों व अपनी-अपनी दुकानों तक पर आना-जाना दुष्वार हो चुका है। इतना ही नहीं सीवर के गंदे पानी से निकलने वाली बदूब के चलते घरों व दुकानों पर बैठना तक मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम के अधिकारियों से शिकायत करें तो वह साफ बोल रहे कि मोहना रोड पर सीवर लाइन का जब तक काम चलेगा तब परेशानी रहेगी। ऐसी स्थिति में उन्हें घर तक में बैठना तक दुष्वार हो चुका है। आदर्श नगर की श्याम मंदिर वाली गली व आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन गलियों ...