वाराणसी, जून 15 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाज सेवी दीपक कुमार तोदी श्रीश्याम मंडल की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष चुने गए हैं। प्रबंध समिति का चुनाव रविवार को हुआ। प्रबंध समिति के 12 सदस्यों सहित कुल 21 पदों पर सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। प्रकाशचंद्र मोदी एवं संदीप शर्मा 'कानू उपाध्यक्ष, पवन कुमार अग्रवाल मंत्री, गणेश लोहिया 'बंटी उप मंत्री, प्रमोद सर्राफ कोषाध्यक्ष, सुरेश तुलस्यान प्रचार मंत्री, महेंद्र जाखोडिया भंडार मंत्री, चंदन तोदी कीर्तन मंत्री चुने गए। प्रबंध समिति के सदस्यों में रमेश कुमार चौधरी, उमा शंकर अग्रवाल, दीपक कुमार बजाज, अजय खेमका, संदीप चाण्डक, श्याम सुंदर गाडोदिया, अशोक कानोडिया, आनंद अग्रवाल 'रिंकू, कृष्ण कुमार काबरा, आलोक मोदी,अजय यादुका और संदीप दूबे शामिल हैं। लक्सा स्थित श्याम मं...